हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति गंडई का राकेश जायसवाल को अध्यक्ष चुना गया
गंडई पंडरिया से बलदाऊ सोनी की रिपोर्ट l आज गंडई में हिंदू नववर्ष उत्सव मनाने संबंधी बैठक रखी गई जिसमे उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से गंडई निवासी श्री राकेश जायसवाल को हिंदू नववर्ष उत्सव समिति गंडई का अध्यक्ष चुना गया तथा श्री नीरज दुबे जी को इस समिति का कोषाध्यक्ष चुना गया है l…
