पुर्व सांसद लोकसभा राजनांदगांव एवं पूर्व विधायक खैरागढ़ स्व. राजा देवव्रत सिंह के प्रयास से ओटेगढ़ बाबा मंदिर निर्माण धाम वनांचल ग्राम चोभर में हुआ था ओटेगढ़ बाबा का दर्शन करने, उक्त क्रार्यक्रम में ( स्व. देवव्रत सिंह जी करीबी रहे ) श्री कपिनाथ महोबिया विधायक प्रतिनधि विधानसभा खैरागढ़ वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों के बुलावे में पहुँचे, साथ ही आस पास के ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाखत कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को गाँव गाँव तक पहुचाने, कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा किये,साथ मे कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष तौहीद खान, किसान कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, विधायक प्रवक्ता चन्द्र भूषण यदु,जनपद सदस्य मोती मरकाम, सरपंच दिनेश बोरकर,आदेश जंघेल सनत सिन्हा, त्रिलोचन ठाकरे, मोती मरकाम जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत चोभर सरपंच गणेश धुवें, कोपरो सरपंच दिनेश बोरकर, उमराव साहू,होली लाल,सादगे,सगेलाल, बड़ी संख्या में वनांचल कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे,
,