गंडई पंडरिया से बलदाऊ सोनी की रिपोर्ट _स्थानीय नगर में साहू समाज द्वारा जिला स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह आयोजित किया गया l उक्त अवसर पर नगर में जिले भर के साहू समाज के लोग उपस्थित रहे l सर्व प्रथम महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो कर्म भवन कवर्धा रोड गंडई से निकल कर मां गंगई देवी मंदिर होते हुए नगर भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल दुर्ग रोड गई जहां मां कर्मा की महाआरती कर कर्मा ध्वज फहराया गया l कार्यक्रम में अतिथियों में मां कर्मा की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को संगठित होकर रहना है व समाज को आगे ले जाना है कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज की महिला श्रीमती परेटन बाई साहू ग्राम भुरभूसी जिन्होंने पिछले वर्ष कबीर साहेब संस्थान दामाखेड़ा में अपनी 17एकड़ जमीन दान की का सार्वजनिक तौर पर सम्मान किया गया l व अन्य लोगो को भी प्रेरणा लेकर समाज हित में काम करने हेतु प्रेरित किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के पूर्व मंत्री श्रीमती रमसिला साहू , पूर्व विधायक विरेंद्रनगर सियाराम साहू ,भुनेश्वर साहू पूर्व जप्पद अध्यक्ष, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ,रमेश साहू जनपद सदस्य ,प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज टहल राम साहू ,गोवर्धन ,काशी साहू ,रामा साहू ,लीलाराम साहू , टीकम साहू ,शगुन राम हिरवानी सहित समाज के जिले भर के पदाधिकारी व सामाजिक जनो के साथ आमंत्रित अतिथि गण उपस्थित रहे l