रानी मंदिर में नववर्ष 2080 पर दीप-दान
खैरागढ़ — छुईखदान — चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर विक्रम संवत 2080 दिन बुधवार 22 मार्च 2023 को रानी मंदिर छुईखदान में दीप जलाकर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी से नववर्ष में सभी भक्तों के जीवन में सुख शांति समृद्धि खुशियां सौभाग्य की प्रार्थना की गई। मंदिर समिति संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने बताया कि चैत्र बारिश के कारण मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई कर ध्वजा लगाकर, दीप जलाकर भगवान की पूजा उत्सव कर भक्तों द्वारा चैत्र नवरात्रि पर्व एवं नववर्ष 2080 की बधाई शुभकामनाएं दी गई।