मोहगांव’नबालिक अपहृता को मोबाईल फोन से बहला फुसला कर आरोपी द्वारा बिहार भागा ले गया था
- नाबालिक के साथ दुश्र्कम करने वाले आरोपी को पकडे में थाना मोहगांव को मिली बडी सफलता ’
आरोपी पंकज पटेल को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्युडिष्यिल रिमांड पर प्राप्त कर भेजा गया जेल।
प्रार्थी द्वारा दिनांक 29.11.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री घटना दिनांक 25.11.2022 को घर से बिना बताये कही चली गई आसपास व रिस्तेदारो में पता तलाष किया कोई पता नही चला कि रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर अपहृता पीडिता को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले जाने की संदेह पर अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का लगातार पता तलाष किया जा रहा था दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी एवं अपहृता बिहार में है कि सूचना पर। माननीय पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता षर्मा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रषांत खाडे के मार्गदर्षन में उप निरी0 सतीष पुरिया के नेतृत्व में सउनि राजकुमार महिलागे के टीम बनाकर बिहार के लिए रवाना किया गया था जो दिनांक 18.12.2022 को अपहृता पीडिता को राजेपुर पूवी चम्पारण बिहार से बरामद किया गया था तथा आरोपी मौके से फरार हो गया था पीडिता अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया पीडिता के कथनानुसार आरोपी पंकज पटेल के विरूद्व धारा 366,376;2द्ध;ढद्ध पाक्सो एक्ट 4,6 परिलक्षित होने से प्रकरण में जोडी गई तथा फरार आरोपी को पुलिस द्वारा लगातार पता तलाष कर रही थी मुखबीर सूचना पर आरोपी को आज दिनांक 23.03.2023 को गिर0 कर ज्यू0 रिमांड पर माननीय न्यायालय पेष किया गया मान. के आदेषानुसार उप जेल सलौनी में उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि राजकुमार महिलागे, प्र0आर0 अषुतोश सिंह, रजीत तिर्की, आर0 मुकेष गेन्डे, भीखम ओगरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।