[the_ad id="217"]

जर्जर सड़क पर कांग्रेस का दबाव रंग लाया, प्रशासन नींद से जागा, सड़क हुई दुरुस्त

जर्जर सड़क पर कांग्रेस का दबाव रंग लाया, प्रशासन नींद से जागा, सड़क हुई दुरुस्त

सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़

कांग्रेस की मिशन संडे अभियान के तहत खैरागढ़ नगर के इतवारी बाजार तिराहा चौक की जर्जर सड़क को लेकर रविवार 2 नवम्बर को बड़ा विरोध प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ करने की तैयारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर रखी थी। स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में इस आंदोलन की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दी गई थी।

कांग्रेस द्वारा जनता की समस्या को लेकर उठाए जाने वाले इस कदम की भनक लगते ही जिला प्रशासन और नगर पालिका अमला हरकत में आया और रविवार दोपहर ही आनन-फानन में सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में गड्ढों को पाटकर डामर सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया गया।

विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि हम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। इतवारी बाजार चौक की जर्जर सड़क को लेकर हमने विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन विधायक के प्रवास पर होने से कार्यक्रम देर शाम स्थगित करना पड़ा। बावजूद इसके भाजपा सरकार और प्रशासन हमारे आंदोलन के डर से सक्रिय हुआ और सड़क सुधार कार्य शुरू करना पड़ा। यह जनता की जीत है।

देवांगन ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार और जिला प्रशासन को हमारे ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ की घोषणा मात्र से ही बुद्धि मिल गई शायद देवउठनी एकादशी से पहले ही माता तुलसी ने उन्हें सद्बुद्धि प्रदान कर दी।

मनराखन देवांगन ने आगे कहा कि कांग्रेस अब किसानों के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी। असमय बारिश से हुई धान सोयाबीन और अन्य फसलों की क्षति पर मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। साथ ही किसानों को पंजीयन में हो रही परेशानियों के खिलाफ भी आवाज बुलंद की जाएगी। कांग्रेस ने साफ किया है कि वह जनता से जुड़े हर मुद्दे पर भाजपा सरकार और जिला प्रशासन की जवाबदेही तय कराएगी और खैरागढ़ की जनता की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]