सरस्वती संकेत समाचार –
लाईन की समस्या लेकर इन्दामरा युवा पहुंचे गार्डन सिटी विधुत आंफिस
सुकुलदैहान सेक्टर के ग्राम इन्दामरा मे आय दिन लाईन गुल एक बड़ी समस्या बन गया है लाईन बंद होते रहते हैं खासकर रात्रि के समय में लाईन बंद हो जाने के कारण आस पास क्षेत्र के ग्रामीण भी बहुत परेशान हैं जब किसान खेत से काम कर घर आता है तो चैन से सो भी नहीं सकता
बड़े अधिकारी को फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाते, परमानंद वर्मा युवा कांग्रेस नेता ने बताया है कि रात्रि में गार्डन सिटी विधुत आंफिस पहुंच कर बार बार लाईन बंद समस्या को अवगत भी करा दिया गया है इन्दामरा युवा सरपंच योगेश यादव जी भी इस दिशा में ध्यान दे रहे है
इस तरह लाईन बंद होता रहेगा तो ग्रामीणो ने विधुत आंफिस का घेराव कर बड़े अधिकारीयों का पुतला दहन करने की बात कही है जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
छात्र युवा मंच युवा के सह संयोजक श्री अगेश्वर वर्मा, नगेन्द्र साहू पंच,पुराण साहू,राजेश सोनी, टिकेश मंडावी,योगेंद्र साहू, राजू वर्मा, ऋतुराज साहू,पवन मंडावी,सहित सभी युवा