[the_ad id="217"]

पेड़ की वजह से दुर्घटनाओं के भय घिरा जिला मुख्यालय खैरागढ़ के बस स्टैंड स्थित शौचालय।।

पेड़ की वजह से दुर्घटनाओं के भय से घिरा जिला मुख्यालय खैरागढ़ के बस स्टैंड स्थित शौचालय।।

आने जाने वाले राहगीरों को बना रहता है हादसों का भय

 

खैरागढ़ (सरस्वती संकेत)– जिला मुख्यालय खैरागढ़ स्थित बस स्टैंड के पास सुलभ शौचालय सामने एक विशाल सूखे नीम के पेड़ से लगातार दुघर्टना की संभावना बनी हुई है। वार्ड वासियों पहले भी इसकी शिकायत वन विभाग अमले एवं नगर पालिका परिषद में की थी, पर अभी तक उनके द्वारा इस पेड़ को हटाना संभव नहीं हो पाया एवं कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वार्ड वासियों को इस नीम के पेड़ डर से सड़क पर आवाजाही करने से डर एवं भय बना रहता है नगरपालिका द्वारा संचालित इस सुलभ में आने जाने वाले जनमानस को भी डर बना रहता है। कुछ दिन पहले एक बच्चा बहुत ही बुरे हादसे से बचा है फिर भी ना नगर पालिका इस पर कोई कारवाई कर रही हैं। ना ही वनविभाग इस पर कुछ कार्रवाई किया है ‌।

 

नगरपालिका से भी शिकायत की गयी थी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की पालिका के अधिकारी मुआयना करके चलते बने 

एसडीएम को भी वार्ड वासियों ने दिया ज्ञापन

बता दे कि कुछ दिन पहले वार्ड वासियों ने इस सूखे नीम के पेड़ को हटाने व कटवाने के लिए एसडीएम कार्यालय जाकर भी लिखित में आवेदन दिया था। पर इसमें किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। एसडीएम ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि हमने आवेदन वन विभाग को भेज दिया है इस पर कार्रवाई वन विभाग के द्वारा की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]