[the_ad id="217"]

फेडरेशन की बैठक में शैक्षिक विकास पर बनी कार्ययोजना

फेडरेशन की बैठक में शैक्षिक विकास पर बनी कार्ययोजना

अध्यक्ष ने किया शैक्षिक काउन्सलिंग का विश्लेषण प्रस्तुत

खैरागढ़–जिला मुख्यालय खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय चौक के व्यवसायिक परिसर कार्यालय में जिला अधिकारी-कर्मचारी मुस्लिम फ़ेडरेशन की समीक्षा और आगामी शैक्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में फ़ेडरेशन के विगत कार्यों की समीक्षा, शैक्षिक काउन्सलिंग पिपरिया का विश्लेषण, आगामी कार्ययोजना तथा फ़ेडरेशन का सशक्तिकरण, अवकाश दिवस में आयोजन आदि अन्य विषयों पर आवश्यक चर्चा व सुझाव के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस दौरान कार्यकारिणी व सलाहकार मंडल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

फ़ेडरेशन अध्यक्ष ने शैक्षिक काउन्सलिंग का विश्लेषण प्रस्तुत किया
फ़ेडरेशन की समीक्षा बैठक खैरागढ़ में अध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद ने सदस्यों की उपस्थिति में पिपरिया के भारतमाता स्कूल सहित अन्य शासकीय व निजी शालाओं में अध्ययनरत मुहल्ले के विद्यार्थियों और उनके पालकों हेतु विगत दिनों हुए स्टूडेंट्स पेरेंट्स काउन्सलिंग का विश्लेषण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विश्लेषण में इस बात पर सराहना की गई कि फ़ेडरेशन के मार्गदर्शन में समाज की बालिकाएं व्यावसायिक और उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो रही है। परन्तु इस बात पर चिंता व्यक्त किया गया कि ज्यादातर बालक कक्षा बारहवीं के पश्चात ड्रॉप आउट्स हो रहे है। विश्लेषण में यह बात भी सामने आई कि पालकों में पिता स्वरोजगार अथवा व्यवसाय से आर्थिक अर्जन करके परिवार चला रहे है, परन्तु महिलाएं गृहणी अथवा घरेलू कार्य के अलावा कोई विशेष रोजगार या आय का स्रोत नही बना पाई है। इस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने उपयोगी सुझाव देकर प्रतिवेदन को साझा करने सहित शैक्षिक कार्ययोजना निर्माण में विशेष सहयोग किया।

सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण हेतु गृह स्वरोजगार प्रशिक्षण और रोजगार उन्मुखीकरण पर दिया बल

फ़ेडरेशन की बैठक में स्वच्छता सलाहकार शमसुल होदा बाबा और सहसचिव नाज़नीन नियाजी ने महिला सशक्तिकरण हेतु गृह स्वरोजगार प्रशिक्षण और शासन की महिला उन्मुखीकरण योजनाओं पर विशेष सुझाव दिया। कोषाध्यक्ष कय्यूम कुरैशी ने सदस्यों के सहयोग से संगठन के आत्मनिर्भर और मजबूती पर सुझाव दिया। सक्रिय सदस्य जहीन खान ने शासन की विद्यालक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना के प्रचार प्रसार से जरुरतमंद युवाओं के शैक्षिक मार्गदर्शन का सुझाव दिया। गंडई से आये संगठन के उपाध्यक्ष सिराज खान और सचिव शेख कलीम खान ने जागरूकता और शैक्षिक कार्यक्रमों का नर्मदा गंडई क्षेत्रो तक जिला स्तरीय विस्तार का सुझाव दिया। नर्मदा से आयी अधिवक्ता गज़ाला खान ने विभिन्न स्थलों पर बैठक आयोजन और उनके द्वारा समाज हेतु विधिक सेवा में जरूरतमंदों को रियायत का प्रस्ताव दिया। उक्त प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया।

बैठक में खैरागढ़, गंडई और नर्मदा सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि हुए उपस्थित

समीक्षा बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद, उपाध्यक्ष सिराज खान, सचिव शेख कलीम, कोषाध्यक्ष कय्यूम कुरैशी, सहसचिव नाज़नीन नियाज़ी, विधिक सलाहकार अधिवक्ता गज़ाला खान, स्वच्छता सलाहकार शमसुल होदा बाबा भाई, सक्रीय सदस्य जहीन खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET