शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान:–
खैरागढ़–जिला मुख्यालय खैरागढ़ स्थित बस स्टैण्ड में इन दिनों गंदगी की वजह से सुर्खियों में है। प्रतीक्षालय से लेकर पूरे स्टैण्ड परिसर में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। सफाई कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
बस स्टैण्ड परिसर में प्रवेश करते ही प्रतीक्षालय परिसर में गोबर की दुगंर्ध से वहां रूकना भी मुश्किल है, इसके अलावा प्रतीक्षालय परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास से लेकर पूरे बस स्टैंड के करीब कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, इससे यात्रियों को परेशानी होती है। वहीं सफाई कर्मी इस कूड़े को उठाने की जहमत नहीं उठाना चाहते हैं। , यहां गंदगी बनी रहती है। इस संबंध में कई बार यात्रियों द्वारा एवं यहां की व्यापारियों के द्वारा भी शिकायत की जा चुकी है, इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। दीवारों पर पान के पीक और नियमित सफाई नहीं होने से चारों ओर गंदगी का आलम सफाई कर्मी कूड़े को उठाने की नहीं करते जहमत बस स्टैण्ड पर फैली गंदगियों के कारण यात्रियों को हो रही असुविधा स्थानीय बस स्टैण्ड परिसर में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बस स्टैण्ड परिसर की दीवारों पर पान के पीक और फैली गंदगी के कारण यात्रियों को असुविधा होती है। अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। प्रतीक्षालय में गदंगी फैली है यात्री कैसे बैठकर गाड़ी का इंतजार कर रहे है। इस ओर ध्यान नहीं जाता है। बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय परिसर में यात्रियों की काफी भीड़ होती है। दूर-दराज से आए लोग प्रतीक्षालय परिसर पर घंटों बसो का इंतजार करते हुए देखे जाते हैं। हालांकि परिसर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है जहां मक्खियां भी मंडराती रहती हैं। बस स्टैण्ड पर आए लोगों का कहना है कि परिसर में नियमित साफ-सफाई नहीं किए जाने से चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। जिससे बरसात के दिनों में बीमारी फैल सकती हैं।