आत्मानंद कन्या शाला स्कूल खैरागढ़ में शिकायतकर्ता छात्रों को धमकी सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
शिक्षक के द्वारा नोटिस देने की धमकी पर बिफरे छात्र:-
खैरागढ़– केसीजी जिला मुख्यालय के आत्मानंद कन्या शाला स्कूल में गणित पेपर में नकल प्रकरण का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। ज्ञात है कि 9 मार्च को स्कूल परिसर में नकल प्रकरण से संबंधित शिकायत वहीं के परीक्षा देने वाले छात्रों द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था। जिसमें छात्रों ने विशेष रूप से नकल प्रकरण कराने की एवं कुछ शिक्षक के संलिप्त होने की बात बताई थी।
जांच कमेटी टीम गठित पर आज तक नहीं हो पायी जांच:-
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कन्या शाला आत्मानंद स्कूल में नकल प्रकरण के मामले में छात्रों द्वारा शिकायत करने पर तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम राम कोसरिया द्वारा जांच कमेटी टीम गठित की गई थी। जिसमें जांच टीम द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
शिक्षक के द्वारा नोटिस देने की धमकी से बिफरे छात्र :-
छात्रों द्वारा शिकायत किए जाने पर कुछ छात्रों को धमकी भरा फोन कॉल आया तो कुछ को मौखिक रूप से धमकी दी गई थी। जिसके विरोध में छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देने की त्वरित कार्रवाई की एवं अपने ज्ञापन में उन्होंने पूरा स्पष्ट किया कि उनके पास व्हाट्सएप एवं फोन कॉल में कुछ शिक्षकों द्वारा धमकी देने की बात कही गई है।
जांच कमेटी टीम:-
डॉ.रश्मि खरे सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी ,किशोरी लाल अमेला सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ ,गिरेंद्र सुधाकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान।
विभाग द्वारा तुरंत केंद्राध्यक्ष एवं चार पर्यवेक्षकों को नोटिस देकर खाना पूर्ति कर दिया गया :–
जिला शिक्षा अधिकारी विभाग द्वारा केंद्राध्यक्ष एवं चार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें विभाग द्वारा पता चला है कि 22 मार्च को जांच दल द्वारा स्कूल परिसर में जांच टीम की अगुवाई में जांच प्रक्रिया होगी। जिसमें मुख्य रूप से शिकायत करता छात्र-छात्राओं से जवाब तलब कर जांच टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी!
जांच टीम गठित की जा चुकी है परीक्षा अवधि होने के कारण किसी प्रकार की कोई जांच की प्रक्रिया अभी तक नहीं की गई थी। 22 मार्च को जांच टीम द्वारा परिसर में जाकर जांच की जाएगी
डॉ रश्मि खरे (सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी व जांच अधिकारी)
जांच टीम गठित की गई है जांच टीम द्वारा जांच करने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा।
लालजी द्विवेदी (जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान-गंडई)