[the_ad id="217"]

लापरवाही और भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा पांडादाह से मुढ़ीपार पहुंच मार्ग 

लापरवाही और भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा पांडादाह से मुढ़ीपार पहुंच मार्ग 

खैरागढ़ : लोक निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में पांडादाह से मुढ़ीपार तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ था। जो अभी हर कदम और हर फलांग पर बरबाद हो चुका है। इसमें विभाग की मिलीभगत, लापरवाही और निर्माण एजेंसी की भ्रष्टता पूरे सड़क भर दिख रही है। सड़क की बर्बाद हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जिसमे कि मोटरसाइकिल का भी मुक्त होकर चलाना असंभव बन गया है।

सड़क निर्माण में लगे उक्त कांट्रेक्ट कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर जाहिर है कि उनका हर जगह काम करने का तरीका बेहद निम्न और गुणवत्ताविहीन बताया है। अभी निर्माणाधीन जुरलाकला से खपरी सिरदार तक सड़क निर्माण को उन्ही एजेंसी द्वारा शुरू किए 2 साल हो गया है जिसमें लगातार कई तरह की दुर्घटनायें हो रही है। स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को दुर्घटनाओं का शिकार भी होना पड़ रहा है। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट कंपनी और विभाग द्वारा समझ में ना आने वाले कई तरह के बहाने और नियम समझे जाते हैं लेकिन आम जनता की समस्या दूर होने का नाम ही नहीं ले रही। अब ग्रामीण लामबद्ध होकर चक्का जाम करने की तैयारी भी कर रहे हैं।

तत्कालीन निर्माण के समय में भी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा ताकीद की गई थी। समाचार पत्रों ने भी इस और ध्यान दिलाया था, लेकिन विभाग और ठेकेदार के मनमाने रवैये के कारण आज आज ग्रामीणों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। जबकि इस सड़क पर भारी वाहन या पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस आदि किसी तरह का कोई दबाव नहीं है, उसके बावजूद यह सड़क निर्माण के बाद 1 साल भी नही चल पाई। इसमें विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET