[the_ad id="217"]

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवा को पैरालीगल वालंटियर के सहयोग से राज्य मनोचिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर में किया गया एडमिट

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवा को पैरालीगल वालंटियर के सहयोग से राज्य मनोचिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर में किया गया एडमिट

खैरागढ़:- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर छत्तीसगढ़ व अध्यक्ष महोदय आलोक कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के निर्देशानुसार , अध्यक्ष चन्द्र कुमार कश्यप तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवम
सचिव देवाशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, लोक अदालत एवं  नालसा की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दौरान स्थान अमलीडीह खुर्द में घूमता हुआ मानसिक रूप से विक्षिप्त तथा अस्वस्थ युवा मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू तोड़े बताया गया। लेकिन पता वगैरह कुछ नहीं बता पा रहा था। आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई की उसका नाम राजू तोड़े है उम्र लगभग 45 साल अमलीडी खुर्द थाना खैरागढ़ ,जिला खैरागढ़- छुईखदान- गंडई छग पिछले 10-11 साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा है वह इधर-उधर घूमता रहता है और जानकारी लेने पर पता चला कि उसके माता पिता नही है इसका एक भाई है और उसका फूफा है जो कि उसका इलाज पानी करवा रहा था लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण 10-11साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है तो उसकी इलाज के लिए उसके पास जो कुछ भी था उसकी इलाज में खर्च हो गए हैं लेकिन वह स्वस्थ नहीं हो पाया है आगे उसके भाई से मिलकर के पूरी जानकारी और प्राप्त की गई तो पता चला कि उसके पास अब इलाज करने के लिए कुछ भी नहीं है वह आर्थिक रूप से अक्षम हो गए हैं और वह अपने जवान भाई के इस हाल को देखकर बहुत चिंतित और दुखी रहती हैं अतः पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास द्वारा रेस्क्यू कर
सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दिखाया गया जिसका इलाज खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन द्वारा किया गया और उसे आगे के इलाज के लिए राज्य छत्तीसगढ़ राज्य मनोरोग चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर रेफर किया गया रेफरल का रेफरल दस्तावेज को लेकर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक गर्ग द्वारा उसको एडमिट करने के लिए निर्देशित किया गया जहां ले जाकर के एडमिट किया गया। जिसका इलाज डॉ. दीप्ति और टीम द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्य में राजेश देवदास थाना प्रभारी खैरागढ़ एवं वार्ड पार्षद अमलीडी खुर्द शत्रुघ्न धृतलहरे का सहयोग प्राप्त हुआ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET