रानी मंदिर में तुलसी पूजन एवं श्री सत्यनारायण पूजा संपन्न
खैरागढ़ – छुईखदान रानी मंदिर में सोमवार 25 दिसम्बर 2023 को तुलसी पूजन एवं मार्गशीर्ष पूर्णिमा 26 दिसम्बर 2023 मंगलवार को भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा कथा हवन संपन्न हुआ । मंदिर समिति के लतारानी लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि प्रतिवर्षानुसार अगहन वृहस्पति पूजा पश्चात मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भगवान श्री सत्यनारायण जी की पूजा कथा हवन संपन्न हुआ। तुलसी पूजन दिवस पर मां तुलसी की पूजा अर्चना की गई। लाल जे . के . वैष्णव ने कहा कि तुलसी में मां लक्ष्मी जी का वास होता है। तुलसी शालिग्राम विवाह की जानकारी देते हुए धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोगी ,औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी के पौधे पत्ते के महत्व को बताया। घर में तुलसी पौधा से वातावरण शुद्ध पवित्र होता है ।इस अवसर पर कथा वाचक पं. विजय बावन महराज , मेघराज महोबिया, सुरेखा महोबिया , सीमा , अनिल पुजारी रानी मंदिर , कु.रंजना सिंह , चन्द्रकला नामदेव, लतारानी वैष्णव , पार्वती यादव , गायत्री महोबिया, रीना जंघेल , निशा नामदेव, कुमारी श्रीवास, श्रीमती रावटे , इला यादव, मंगलिन यादव, दिनेश महोबिया, योगेश , लल्ला जितेन्द्र किशोर वैष्णव वैष्णव , प्रकाश जैन बघमार , काजल , गुड्डी , भूमि , कविता सिंह, दामिनी, अशोक , जमुना बल्ला यादव , सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे।