राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डाइट खैरागढ़ के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम टेकापार कला में समापन
खैरागढ़:- आज 27 दिसम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डाइट खैरागढ़ के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम टेकापार कला में समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कोमल जंघेल भूतपूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता डॉ एस के पटेल जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला राजनांदगांव विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत टेकापार कला के सरपंच राजेश सिंह एवं नेतराम जंघेल मंडल भाजपा अध्यक्ष छुईखदान की उपस्थिति में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में कोमल जंघेल ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डाइट खैरागढ़ के स्वयंसेवकों को कहा कि एनएसएस के नौजवानों को गांव में स्वच्छता ,नशा उन्मूलन एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना आने वाले समय में टेकापार कला को फायदेमंद होगा।
कोमल जंघेल ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को कहा कि मैं भी एनएसएस का स्वयंसेवक रहा हूं और आप जैसे मैं भी एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर में उपस्थित रहकर के कार्य किया है। इस तरह से कैंप के माध्यम से आप सब में समाज के प्रति एक सकारात्मक विचारधारा का विकास होगा और आने वाले समय में आप अपने करियर के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी तैयार रहे।
अध्यक्षता कर रहे डॉ एस के पटेल ने कहा की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ एक अच्छे शिक्षक तैयार करते हैं। इसके साथ ही आप सब राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रहे और इस एनएसएस कैंप के माध्यम से आप एक अच्छे शिक्षक के साथ-साथ आपको राष्ट्र सेवा के लिए भी अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक होने से एक नई ऊर्जा मिलता है और आप हर परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार रहते हैं किसी भी विषय परिस्थिति में आप जो है अपने विचारधाराओं से लोगों को प्रभावित करके आप अपना एक अलग जगह बना सकते हैं।
समापन अवसर पर डाइट के प्राचार्य डॉ के वी राव,डाइट के कार्यक्रम अधिकारी के के वर्मा एवं डाइट के स्टाफ । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकुही के प्राचार्य एस एल साहू ,कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार साहू , अशोक जंघेल, हेमलाल वर्मा ,मनोज वर्मा ,मनोहर वर्मा ,विशेश्वर वर्मा, संतोष वर्मा दुर्गा प्रसाद वर्मा, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।