[the_ad id="217"]

राजा आर्याव्रत की माता पदमां सिंह यशोदा वर्मा के पक्ष में बराबर प्रचार कार्य कर रही हैं वहीं विक्रांत सिंह भी जनता के बीच में अपनी पहुंच मजबूत बनाते दिख रहे हैं। अब देखना है जनता अपना मत किसको देती है।

राजू अग्रवाल khiragarh

विधानसभा चुनाव 2023 विधानसभा क्रमांक 73 विधानसभा खैरागढ़ आज से 11 दिन पश्चात विधानसभा का मतदान 07/11/23 है मतदाताओं के द्वारा किया जाएगा विधानसभा चुनाव में किस दल को मतदाता अपना समर्थन देते हैं सभी मतदाता तय कर चुके हैं स्थिति तब और स्पष्ट हो गई है l जब से भूपेश बघेल ने कहां है जनता हमको सरकार बनाने का दोबारा मौका देगी हमारा सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगा एक और जहां पर 11 प्रत्याशियों में से पढ़ने लिखने के नाम में कोई प्रत्याशी पीछे हो लेकिन राजनीति के जो दाव पेच में यशोदा वर्मा कहीं पर भी कमजोर नहीं दिखाई देती यशोदा वर्मा का भाषण सचमुच काबिले तारीफ रहता है सीधा और सरल भाषा में मतदाताओं से जिस प्रकार वोट मांग रही है लोग उसके पीछे भीड़ दिखाई देने लगा है l

कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक यशोदा वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला कांग्रेस कमेटी, सभी शहर एवं ग्रामीण के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, खैरागढ़ रियासत के राजा आर्याव्रत सिंह की मां पदमां सिंह यशोदा वर्मा के चुनाव प्रचार क्षेत्र में लगातार वोट मांग रही है यह बता देना जरूरी है पदमां सिंह एक बार विधानसभा खैरागढ़ का चुनाव भी लड़ चुकी हैं वह चुनाव उपचुनाव था जिसमें उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से कोमल जधेल चुनाव में जीत हासिल किए थे l पदमां सिंह राजा आर्याव्रत की मां है तत्कालीन राजा देवव्रत सिंह के निधन पश्चात 2022 में चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें कांग्रेस से यशोदा वर्मा चुनाव जीती थी वहीं कोमल जंगल 20000 वोटो से चुनाव हारे थे, l

खैरागढ़ रियासत रहा है और यहां का दशहरा देश आजादी पूर्व से ही बड़ा ख्याति प्राप्त था देश आजादी के पश्चात भी यहां पर दशहरा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है करोना काल पीरियड में दशहरा उत्सव नहीं हुआ था पिछले साल दशहरा उत्सव समिति नगर पालिका के द्वारा दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया था जिसमें खैरागढ़ के विधायक यशोदा वर्मा भी दशहरा उत्सव के आकर्षक बने थे, 2023 का दशहरा उत्सव ऐतिहासिक दशहरा उत्सव रहा

रियासत के राजा आर्याव्रत सिंह रियासत के परंपरागत रीति अनुसार उनका नजर उतारने के लिए शहर, ग्रामीण क्षेत्र से लोग उमड पड़े थे, रावण दहन की परंपरागत ढंग से संपन्न हुआ l

  1.  राजा आर्याव्रत की माता पदमां सिंह यशोदा वर्मा के पक्ष में बराबर प्रचार कार्य कर रही हैं

यशोदा वर्मा को देवव्रत सिंह के वोट का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा देवव्रत सिंह को क्षेत्र में एक बहुत बड़ा समुदाय का समर्थन मिलते रहा है l

इसी का परिणाम था कि 2018 में जोगी कांग्रेस से विधायक देवव्रत सिंह चुनाव जीत करके विधायक चुने गए थे दो राष्ट्रीय पार्टी नेशनल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को शिकस्त दिया था l

राजा आर्याव्रत की मां पदमां सिंह वोट मांग रही है l कोमल जंघेल खैरागढ़ विधानसभा चुनाव पांच बार चुनाव लड़े हैं पांच बार भारतीय जनता पार्टी नें टिकट दिया है जिसमें वह दो बार चुनाव जीते थे और तीन बार चुनाव हारे हैं यहां यह बता देना जरूरी है 2018 में कोमल जधेल देवव्रत सिंह से चुनाव हार कर दूसरे नंबर पर थे 2022 में कोमल जंघेल चुनाव हारकर दूसरा नंबर पर थे जहां 2018 में कोमल जंघेल ने जितना वोट प्राप्त किया था मतदाताओं से उससे ज्यादा बोर्ड 2022 के उपचुनाव में मतदाताओं ने कोमल जंघेल को वोट दिया l

यशोदा वर्मा अपने पक्ष में जिन लोगों से वोट अधिक से अधिक मिल सकता है और वह व्यक्ति वोट यशोदा वर्मा को दिला सकते हैं उनका सहयोग यशोदा वर्मा ले रही है l

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विक्रांत सिंह है l l पांच बार के प्रत्याशी रहे कोमल जंघेल जो दो बार चुनाव जीते थे एक बार चुनाव महज 800 कुछ वोटो से हारे थे कोमल जंघेल का इस क्षेत्र में रहने से निश्चित रूप से विक्रांत सिंह को लाभ प्राप्त होता लेकिन प्रदेश भारतीय जनता पार्टी जिला भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के अनुसार कोमल जंघेल को खुज्जी क्षेत्र में प्रचार का दायित्व सौपा गया है l

सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के प्रचार में प्रियंका गांधी राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में दौरा करेंगे और प्रचार कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे दूसरी ओर भूपेश बघेल किसानों का ऋण माफी का घोषणा कर चुके हैं l

लोधी समाज के स्वजाति भाई यशोदा वर्मा के चुनाव में पड़ोसी राज्य से भी आकर के चुनाव प्रचार कार्य कर रहे हैं l

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET