गजेंद्र ठाकरे को जिला अध्यक्ष बनने पर मनराखन देवांगन ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
केसीजी जिला में कांग्रेस और मजबूत गतिशील होगी,सरकार कार्यकर्ताओं का समन्वय मजबूत होगा।
खैरागढ़ / कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने गंजेन्द्र ठाकरे को कांग्रेस पार्टी के केसीजी जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी व्यक्त की है और उन्हें बधाई दी है। श्री देवांगन ने कहा है कि उनके जिला अध्यक्ष बनने से केसीजी जिला में कांग्रेस और मजबूत गतिशील होगी। सरकार कार्यकर्ताओं का समन्वय मजबूत होगा।
जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कांग्रेस पार्टी का आभार, धन्यवाद करते हुए कहा कि मै आपका वही गजेंद्र हुं जो कल था, कांग्रेस पार्टी का एक छोटा सा सेवक हुं जो सदैव आपकी हर सुख दुख मे आपका साथ रहेगा। हम सबको मिलकर आगामी विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस के ध्वज को और बुलंद करना है, विधानसभा चुनाव मे जीतकर छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल कि भरोसेमंद सरकार बनानी है।
बधाई देने वालों में नीलांबर वर्मा, गुलशन तिवारी,भरत चंद्राकर, पुरन सारथी, नीरज झा, दिलीप ओगरे, राजा सोलंकी, अजय देवगन, आदि उपस्थित रहे।