छत्तीसगढ़ में सत्तासीन कांग्रेस से डरी भाजपा बार-बार केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री को बुलाना पड़ रहा छत्तीसगढ़ राजा सोलंकी सहर कांग्रेस सचिव खैरागढ़ का सीधा सीधा आरोप बीजेपी पर
छत्तीसगढ़ बीजेपी हाईकमान पर नहीं रहा भरोसा इसलिए बार-बार केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभालने खुद आना पड़ रहा है क्योंकि यहां के केंद्रीय नेतृत्व में विश्वास अब नहीं रहा खिसकती जमीन को बचाने के लिए बीजेपी को बार बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डूबती हुई नैया को बचाने के लिए बुलाना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल (कका) के विकास और जनाधार से बीजेपी डरी हुई है बी जे पी के पास अब इसकी कोई काट नहीं मिल रहा है। इसलिए बीजेपी वाले भयभीत हैं यह कहना खैरागढ़ के राजा सोलंकी शहर कांग्रेस कमेटी सचिव विधायक प्रतिनिधि उप वन मंडल खैरागढ़ का सीधा सीधा आरोप कि हमारे काका से छत्तीसगढ़ की बीजेपी डरी हुई है छत्तीसगढ़ का विकास बोलता है