जिला कलेक्टर ने नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में ड्राइवर यूनियन जनता कांग्रेस कार्यकर्ता व दूरस्थ इलाके से आए आम लोगों से संवेदनशीलता के साथ सुनी समस्या शिकायतें नवगठित जिला कैसे जी के कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ दुरुस्त इलाकों से आम लोगों से रूबरू होकर संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्या शिकायतें सुनी और निराकरण के लिए आश्वासन दिया ज्ञात हो कि पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस कार्यकर्ता ड्राइवर यूनियन खैरागढ़ दूरस्थ इलाकों से आए ग्रामवासी एवं टेकाडीह के ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ता ने हैंडपंप स्थापना सहित सड़क निर्माण तलाब पचरीकरण की मांग रखी श्री सोनी ने कहा कि शासकीय अस्पतालों का बुरा हाल है और नवीन जिला के अंतर्गत ग्राम ठेलकडीह से खैरागढ़ छुई खदान गंडई तक स्टेट हाईवे सड़क आती है ज्ञात हो कि उक्त स्टेट हाईवे पर वर्तमान में ट्रैफिक दबाव बहुत अधिक है जिस के संदर्भ में पूर्व में भी शहर के मुख्य सड़क से गुजरने वाली बाहर भारी वाहनों को शहर के भीतर निषेध कर बायपास से आवाजाही हेतु कलेक्टर से अनुरोध किया जा चुका है जिसमें उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी वाहनों का शहर के भीतर निषेध किया गया था सड़क चौड़ीकरण ना होने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है पिछले समय एक ही परिवार के 4 लोगों की एक्सीडेंट में जलकर मृत्यु हो चुकी है खेल जगत के 3 खिलाड़ी और शहर के एक ही साथ एक ही समय में 8 ड्राइवर की जाने जा चुकी है इस सड़क पर सड़क दुर्घटना से सैकड़ो जाने जा चुकी है जिससे सैकड़ों परिवार उजड़ गए हैं उक्त सड़क चौड़ीकरण ना होने से आमजन को अपनी जान का सुरक्षा का खतरा बना रहता है जिसके लिए हमारे जिले की सीमा ठेलकाडीह से तत्काल सड़क चौड़ीकरण करने की मांग मुख्य मंत्री के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है वही दिलीपपुर खजरी से टेकाडीह लगभग 5 किलोमीटर सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है जिसके कारण आसपास के ग्रामवासि दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसी प्रकार ग्राम पंचायत बाजगुडा के आश्रित ग्राम टेकाडीह में स्थित तालाब का पचरी अत्यंत जर्जर है जिससे महिला एवं बच्चों को नहाने अत्यंत असुविधा के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित होने का भय बना रहता है साथ ही ग्रीष्म काल में आमग्राम वासियों को पानी की समस्या बनी रहती है जल संकट को दूर करने के लिए नए बोर व पानी टंकी की मांग की गई वाजिब हक रखने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है गांव में नाली ना होने से गंदे पानी की समस्या बनी रहती है जिसके जमाव से ग्रामवासी नर्क जीवन जीने को मजबूर है साथ ही आगे ज्ञापन में खैरागढ़ नगर में स्टेट हाईवे व चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल ट्रैफिक बेरीकेटस एवं स्टापर लगाए जाने तथा नवगठित जिला के अंतर्गत आने वाले डामर रोड से ग्राम पंचायत जहां मिट्टी या मुरूम की सड़के हैं उसे तत्काल सीसी रोड करने एवं नगरी निकाय वार्डो में पुल पुलिया निर्माण शीघ्र कराने की मांग की गई है ज्ञापन देने गए दौरान सुरेंद्र सिंह सेंगर हर प्रसाद चंद्राकर संतोष राजपूत गजेंद्र मरकाम लकी नेताम मंगल नेताम उत्तम जोशी कन्हैया घोगरे राजेंद्र तोड़े सुमन नागेश लहरें मदन टंडन रत्नेश लहरें बलदेव जोशी विजय कोटले महेश बंजारे सहित जनता कांग्रेस कार्यकर्ता व ड्राइवर यूनियन के सदस्य उपस्थित थे