- जय मां भवानी जय राजपूताना जय महाराणा कल दिनांक 25 मई 2023 को राजपूत निस्वार्थ सेवा संघ रायपुर में ठाकुर विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन रायपुर में प्रभु श्री राम जानकी शिव परिवार शिवलिंग नंदी जी एवं हनुमान जी गणेश जी के नवनिर्मित मंदिर में पूजन एवं सर्व राजपूत समाज का सम्मेलन रायपुर में हुआ जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी राजपूत निस्वार्थ सेवा संघ की संरक्षक श्रीमती इला कलचुरी जी एवं श्रीमती वीणा सिंह जी उपस्थित थी खैरागढ़ से भी जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदरणीय श्री विक्रांत सिंह जी के नेतृत्व में राजपूत समाज के सभी सदस्य रायपुर में कार्यक्रम में उपस्थित रहे????????