आरटीआई से हुआ खुलासा, अधिकतर काम हुए ही नहीं, कार्रवाई की मांग आरके ट्रेडर्स साल्हेभरी का लगाया गया गलत बिल
भास्कर न्यूज| खैरागढ़
ग्राम पेंड़ी के ग्रामीणों ने सरपंच पर 14वें और 15वें वित्त की राशि के गबन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच की मांग एसडीएम, सहित उच्चाधिकारियों से की है। साथ ही गड़बड़ी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। ग्राम के दीपक दास मानिकपुरी, लक्ष्मीनारायण सहित अन्य ने बताया कि सूचना के अधिकार से गबन की जानकारी कर्ता मिली। सरपंच सचिव ने मिलकर गड़बड़ी की है। कुल 9 फर्जी बिलों के सहारे राशि निकाली है। ग्रामीणों ने बिल के अनुसार कार्य मिलान किया तो पाया कि ज्यादातर काम किया ही नहीं गया है।
चंद्राकर ट्रेडर्स के बिल से निकाल लिए लाखों रुपए
ग्रामवासियों ने बताया कि चंद्राकर ट्रेडर्स खैरागढ़ के नाम से बिल क्रमांक 181 से सब मर्सिबल पंप, केवल वायर और पाइप का खर्च बताकर 86000 रुपए, बिल क्रमांक 381 से नाला बंधान, गिट्टी कार्य, रेती का खर्च बताकर 48000 रुपए, बिल क्रमांक 182 से नाला बंधान, सीमेंट, छड़ का खर्च बताकर 103500 रुपए, बिल क्रमांक 384 से नाला बंधान, गिट्टी का खर्च बताकर 49000 रुपए सहित जेसीबी से नाली खुदाई, मुरुम ढुलाई का खर्च बताकर 89200 रुपए और मुरुम व मिट्टी ढुलाई का खर्च बताकर 88500 रुपए की राशि निकाली गई है।
आर के ट्रेडर्स salhebharri का लगाया गलत विल
ग्रामवासियों ने बताया कि नाली निर्माण के नाम से भी दो फर्जी बिल लगाए गए हैं। जिसमें पहला बिल क्रमांक 467 से नाली निर्माण के नाम से 49000 रुपए और बिल क्रमांक 468 से 24300 रुपए निकाले। पेंटर विजय के नाम पर पेंटिंग, पुताई व पुट्ठी कार्य बताकर 80600 रुपए निकाले गए हैं।
मौके पर नहीं गए अफसर
दीपक दास मानिकपुरी ने बताया कि ग्रामीणों की बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पंचायत इंस्पेक्टर मौके पर नहीं गए और मौके से ही लौट गए। बाद में जांच की बात कहकर चले गए।