खैरागढ़ महाविद्यालय में रासेयो के अंतर्गत अभिमुखीकरण कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण संपन्न
सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़ –
रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय खैरागढ़ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अभिमुखीकरण कार्यक्रम एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र वितरण प्राचार्य डॉ. ओ. पी. गुप्ता, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे. के. साखरे, रासेयो प्रभारी यशपाल जंघेल, स. प्रा. सतीश माहला, अतिथि व्याख्या डॉ. उमेद चंदेल, अतिथि ग्रंथपाल विनय चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । प्राचार्य ओ. पी. गुप्ता ने सत्र 2024-25 में ‘सी’ प्रमाण पत्र अर्जित करने वाले 11 स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस इसके बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों एवं जन-जागरूकता के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया । डॉ. जे. के साखरे ने इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े नए स्वयंसेवकों को पूरी ऊर्जा और उत्साह से महाविद्यालय की गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया । कार्यक्रम अधिकारी यशपाल जंघेल ने वर्ष भर होने वाली नियमित गतिविधियों की जानकारी दी । वरिष्ठ स्वयंसेवक टिकेन्द्र वर्मा ने अगले माह महाविद्यालय में होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारी की जानकारी दी । आभार प्रदर्शन डॉ. उमेद चंदेल ने किया । इस आयोजन में नितेश साहू, गौरी यदु, लीना वर्मा, भूपेंद्र साहू, पूजा वर्मा, शिवम वर्मा, प्रमोद सिन्हा, वर्षा वर्मा सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए ।