सरस्वतो संकेत समाचार
पांडादाह मे भव्य संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
18 अगस्त दिन सोमवार से 24 अगस्त 2025 तक पांडा दाह खैरागढ़ जिले के सबसे प्राचीन जगन्नाथ मंदिर धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथावाचक मात्र 13 वर्षीय बाल व्यास धीरेन्द्र जी महाराज वृंदावन धाम से भगवान कृष्ण की कथा भक्तों को श्रवण करायेंगे।
संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में भगवान की कथाओं की भव्य झांकियां भी प्रस्तुत की जा रही हैं।
पांडा दाह खैरागढ़ में आज भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर 13 वर्षीय वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक बाल व्यास धीरेन्द्र जी महाराज ने भगवान के अवतार की कथा एवं सुखदेव जी के जन्म की कथा का श्रवण श्रोताओं को कराया।*
समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में आज राजनांदगांव से पधारे श्री दिलीप शर्मा एवं खैरागढ़ से पहुंचे श्री फूलचंद मौर्या जी एवं कमलेश तिवारी जी ने व्यास जी का सम्मान किया इस अवसर पर पांडा दाह के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्रीमती आरती महोबिया जी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।