खैरागढ़ वनविभाग चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट में
खैरागढ़–छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नए-नए फार्मूला अपनाया जा रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम कसा जा सके लेकिन देखने में यह आ रहा है विभाग डाल डाल भ्रष्टाचारी नए-नए भ्रष्टाचार करने के लिए नए-नए तरीके पैदा करते हैं! 1 अप्रैल 2024 से शासकीय कार्यालय में उपयोग होने वाले सामग्री विभाग के द्वारा जेम पोर्टल से ही विभाग के लिए सामग्री खरीदना है लेकिन वन विभाग में सितंबर 2024 तक कोटेशन के माध्यम से करोड़ों रुपए की खरीदी कर ली गई है यह मैं पूरा छत्तीसगढ़ के फॉरेस्ट डिविजन ऑफिस की बात नहीं बता रहा सिर्फ वन मंडल खैरागढ़ का ही है,मार्च 2024 से सितंबर 2024 वन मंडल खैरागढ़ ऑफिस में हाल ही में लगभग 9 लाख रुपए के स्टील अलमारी टेबल की खरीदी की गई है जिसमें 78 “× 36″ ×19”
28700/₹ प्रति नग के दर से खरीदी किया गया है !यह अलमारी खैरागढ़ में भी बनता है अलमारी ₹8000 में देता है
यह अलमारी को रायपुर से 28700 /₹ मैं खरीदी किया गया है!
सबसे हैरत कर देने वाली बात यह है यह अलमारी को मूलभूत कार्य के लिए खरीदी किया गया है (मूलभूत का परिभाषा सभी जानते हैं) डिवीजन कार्यालय में बैठने वाला बाबू मूलभूत कार्य के नाम से वाउचर बनाया है
व्यय शाखा में बैठने वाला क्लर्क डोंगरगढ़ का निवासी है जो प्रतिदिन डोंगरगढ़ से खैरागढ़ आना जाना करता है शासकीय सेवा का एक नियम है कोई भी कर्मचारी 12 किलोमीटर से ज्यादा आना-जाना नहीं कर सकता उसे मुख्यालय में रहना पड़ेगा लेकिन यह बाबू डोंगरगढ़ से खैरागढ़ प्रतिदिन आना जाना करता है इसके कार्य के गुणवत्ता का अंदाज लगाया जा सकता है!
वन विभाग के संभागीय कार्यालय में ऐसे ऐसे लोग नौकरी कर रहे हैं कुछ तो रिटायरमेंट होने के बाद भी यहां पर डटे हुए हैं!
ऐसे भी कर्मचारी मिलेंगे जो शासकीय सेवा का यहां पर नियम का पालन नहीं कर रहा है वन विभाग के संभागीय कार्यालय के मुखिया शनिवार के दिन आते हैं शाम 5:00 के बाद कार्यालय के काम शुरू होता है इस दिन छुट्टी रहता है ! रविवार के दिन कामकाज चलता है हफ्ता में कितने दिन यहां पर विभाग के मुखिया रहते हैं इसका जांच किया जा सकता है सबसे बड़ी बात यह है कि शासकीय वाहनों का दुरुपयोग यहां पर किस प्रकार हो रहा है उदाहरण है खैरागढ़ ,धरमपुरा अतरिया, धमधा, होते हुए रायपुर आना जाना होता है जगह-जगह सीसीटीवी लगा हुआ है इस सीसीटीवी को चेक किया जा सकता है यहां से फॉरेस्ट का वाहन अधिकारी को लेने भी जाता है और वापस लाने का भी काम करता है शासकीय धन का किस प्रकार से दुरुपयोग किया जा रहा है यह देख सकते हैं शासकीय वाहन का उपयोग शासकीय कार्य के लिए घर आने जाने के लिए नहीं किया जा सकता घर आने में जाने के लिए अपना निजी वाहन का उपयोग करना चाहिए, इसी प्रकार से खैरागढ़ से दुर्ग स्ट्राइक फोर्स का गाड़ी ज्यादा आना करता है
स्ट्राइक फोर्स के गाड़ी का सबसे सख्त रोस्टर है स्ट्राइक फोर्स का गाड़ी सिर्फ सर्चिंग में उपयोग लेना है यहां ऑफिसर खैरागढ़ से अपने घर दुर्ग से आना जाना करते हैं जगह-जगह सीसीटीवी लगा हुआ है आसानी से चेक करके साबित किया जा सकता है यहां तो रोज आना जाना होता है घर से शासकीय वाहन शासन का डीजल शासन का ड्राइवर किस प्रकार से शासकीय वाहन का दुरुपयोग किया जा रहा है!
मुखिया ही नियम का पालन नहीं करेगा अपने विभाग के कर्मचारियों को कैसे मना कर सकते हैं!
खैरागढ़ में अलमारी का फैक्ट्री है यहां पर अलमारी बनाने का काम होता है लेकिन खैरागढ़ से 100 किलोमीटर दूर कोटेशन से माल खरीदने का मनसा के पीछे क्या है सहज अंदाज लगाया जा सकता है !