स्काउट गाइड कैडर्स ने खोले प्याऊ घर
खैरागढ़ :- भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य अध्यक्ष, राज्य मुख्य आयुक्त , राज्य सचिव के निर्देशानुशार एवं जिला आयुक्त स्काउट पदेन जिला शिक्षा अधिकारी के सी जी के मार्गदर्शन में ग्रीष्म कालीन प्याऊ घर सेवा दिनांक 09 अप्रेल 2024 से 09 मई 2024 तक जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आरंभ की गई। स्काउटिंग परम्परा अनुसार अतिथियों का स्कार्फ लगा कर स्वागत किया , जिसमे श्री राम गौ सेवा समिति के सहयोग से जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी के द्वारा उदघाटन किया गया। शीतल पेय जल व शरबत वितरण किया गया। इस अवसर में शिक्षा विभाग के शिक्षक , श्री राम गौ समिति के सदस्य , जिला सचिव, विकास खंड सचिव, स्काउटर गाइडर , रोवर रेंजर की सक्रिय सहभागिता रही। महेश भुआर्य, कमलेश्वर सिंह , कन्हैया पटेल, केके वर्मा, सुनील गुनी, हेमलाल वर्मा , मनोहर लाल , नवीन जैन, हर्ष शर्मा, सूर्य कुमार, शिवम ताम्रकार, हरिंतक द्विवेदी , सूर्यकांत , केवल ,स्नेहा, काजल, रूखमणी , भारती, चंचल उपस्थित रहे। इस प्याऊ घर में स्काउट गाइड रोवर रेंजर अपनी सेवा निशुल्क देंगे।