लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी
खैरागढ़:- आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब मोर्चा प्रकोष्ठ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में लगी है । इसी कड़ी में भाजयुमो ने राजनांदगांव लोकसभा के लिए जिला कवर्धा व जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई संयुक्त युवा मोर्चा की बैठक कवर्धा के भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें युवाओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडे की जीत सुनिश्चित करने रणनीति बनाई।
इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी, प्रदेश मंत्री ठाकुर पीयूष सिंह, जिला अध्यक्ष कवर्धा मनीराम साहू, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष आयश सिंह व खैरागढ़ युवा मोर्चा से शौर्यदित्य सिंह, रवि भवनानी, प्रेम सागर गुप्ता, मिनेश जंघेल, मनजीत सिंह, पीयूष पटेल, ऋषभ सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा , दिवाकर सोनी हर्षित सिंह सिद्धार्थ मिश्रा राकेश वर्मा ,सौरभ जंघेल, शैलेश जैन विक्रांत चंद्राकर कमलेश साहू नवीन चंद्राकर किशन सिलोटिया विक्की कुर्रे दुर्वेश वर्मा मुकेश वर्मा अनिमेष महोबिया अनुज साहू साकेत श्रीवास्तव, अजेन दशरिया, अनीश सिंह व बड़ी संख्या में जिला केसीजी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए।
युवा मोर्चा खैरागढ़ के जिलाध्यक्ष आयश सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि खैरागढ़ जिले से संतोष पांडे को भारी मतों से विजयी बनाएंगे और भ्र्ष्टाचारी भूपेश बघेल को राजनांदगांव से भगाएंगे।
पीयूष ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने जिला पंचायत व जनपद क्षेत्र के हर गांव में वॉल राइटिंग करना है, हर घर, चौक चौराहों पर भाजपा का झंडा लगाने का कार्य करना है, “मेरा बूथ सबसे मजबूत” इस स्लोगन का पालन करते हुए अपने बूथ को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करनी है।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने सभी कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि आप सब खुद को संतोष पांडे मानकर अपने क्षेत्र में काम करें इससे आपको भी आगे चलकर फायदा हो सकता है आपमे से ही कई साथी आगे सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत का चुनाव लड़ेंगे उसकी भी तैयारी हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जिले के हर गांव, गली, मोहल्ले व चौक चौराहों पर युवा चौपाल का आयोजन करना है जहां भाजपा सरकार की उपलब्धि व युवाओं के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करना है।