खैरागढ़ कालेज छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया — जे के वैष्णव यूथ रेडक्रास प्रभारी
खैरागढ़ — रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ यूथ रेडक्रास समिति के तत्वावधान में दिनांक 11 सितम्बर 2023 सोमवार को रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं ने रक्तदान किये। रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं अध्यक्ष न.पा.प.खैरागढ , अध्यक्षता जितेन्द्र साखरे प्रभारी प्राचार्य , जे के वैष्णव यूथ रेडक्रास प्रभारी , डॉ. अपर्णा तिवारी , डॉ. अंशु पैकरा मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि शैलेन्द्र वर्मा ने रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छा स्वास्थ्य रखने बधाई शुभकामनाएं दी। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने रक्तदान महादान के महत्व को बताते हुए मानव जीवन को बचाने में रक्त की आवश्यकता को समझाया। यूथ रेडक्रास प्रभारी जे के वैष्णव ने कहा कि भगवान का दिया अल्प नहीं होता , रक्तदान का कोई विकल्प नही होता। इसके साथ ही। मानवता के हित में काम कीजिये , रक्तदान अवश्य ही दीजिए। की बातें कहते हुऐ युवा छात्र छात्राओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में कु. लीना वर्मा , कु. देवकी साहु , कु.प्रतिभा बघेल , कु. रानी वर्मा , टिकेन्द्र वर्मा, ताम्रध्वज वर्मा, मोपेन्द्र वर्मा, श्याम साहु , गीधेलाल वर्मा, सदानंद निषाद,करण देवांगन, उमेन्द्र साहु, प्रदीप यादव, खलेश्वर वर्मा,एमन लाल साहु, भारत नेताम,अजय कुमार, भागवत शोरी, कुशल साहु, त्रिलोक वर्मा, रोशन पटेल, मनीष यादव, आशीष साहु , पूनम राम, देवेन्द्र पटेल, मोरध्वज चंदेल, राजेश्वर वर्मा,शैलेश वर्मा आदि 28 छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में डॉ.अपर्णा तिवारी एवं डॉ. अंशु पैकरा ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पूछे गए प्रश्नों का उचित समाधान बताया ।रक्तदान शिविर अवसर पर मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से डा. रिंकू सिंह , कौशल प्रसाद तकनीशियन ,दामिनी वर्मा, अनिल यादव , मोरध्वज साहु , सी आर साहु , खैरागढ़ कालेज के समस्त प्रोफेसर स्टाफ एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन एवं आभार प्रदर्शन रेडक्रास प्रभारी जे के वैष्णव ने किया।