‘मतदान केन्द्र की शाला भवन का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करें”- कलेक्टर
सड़क पर बैठने वाले पशुओं के मालिकों से सम्पर्क कर उचित समाधान करने दिए निर्देश
“राजस्व विभाग समय सीमा के बाहर अविवादित प्रकरण को शून्य करें”-गोपाल वर्मा
“स्वास्थ्य विभाग के सभी चलित सेवा वाहन प्रतिदिन हॉट-बाजार में जाकर इलाज करें”- कलेक्टर
खैरागढ़,17 अगस्त 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक ली। कलेक्टर ने निर्वाचन से सम्बंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी विभागों की शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
मतदान केन्द्र की शाला भवन का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करें”- कलेक्टर
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को निर्देर्शित करते हुए कहा कि-मतदान केन्द्र की शाला भवन का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसके साथ स्वीप और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी ली। स्वीप कार्निवाल के बेहतर आयोजन हेतु अंतर विभागीय समन्वय के निर्देश दिए। स्कूलों में लक्ष्य संख्या के अनुरूप जाति प्रमाणपत्र के विरुद्ध आवदेन की प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि इस सप्ताह आवेदन भरकर अपलोड करने का कार्य पूर्ण कर लें। जाति प्रमाणपत्रों के नवीन लक्ष्य और प्रगति का स्कूलवार डाटा तैयार कर, मोनिटरिंग हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
सड़क पर बैठने वाले पशुओं के मालिकों से सम्पर्क कर उचित समाधान करने दिए निर्देश
कलेक्टर ने पशु दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर बैठने वाले पशुओं के मालिकों से सम्पर्क कर उचित समाधान करें। पशु सड़क पर न आये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। सड़क पर किसी भी प्रकार से जनहानि ना हों इसका पूरा ध्यान रखे शासन का साफ निर्देश है। इससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सकता है। नगरीय ईलाकों एवं ग्राम पंचायतों में इस बात की मुनादी की जाए कि मवेशी पालक अपने मवेशियों का उचित प्रबंधन सुनिश्चित कर लें।नगरीय इलाकों में विशेषकर सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों पर भी कड़ाई से अन्यत्र विस्थापित करने निर्देश दिए।
“स्वास्थ्य विभाग के सभी चलित सेवा वाहन प्रतिदिन हॉट-बाजार में जाकर इलाज करें”- कलेक्टर
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के सभी चलित सेवा वाहन प्रतिदिन हॉट-बाजार में जाकर इलाज करने निर्देशित किया। आगे कहा कि धनवंतरी जेनरिक मेडिकल के प्रारंभ होने से सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्तापूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है। गरीब वर्ग जहां महंगी दवाई खरीदने में अपने पैसे की बचत नहीं कर पाते थे। इससे अब निजात मिली है। मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 से 70 प्रतिशत से भी कम मूल्य पर मिलती है। धनवंतरी जेनरिक मेडिकल भवन निर्माण स्थल चयन हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया।
“राजस्व विभाग समय सीमा के बाहर अविवादित प्रकरण को शून्य करें”-गोपाल वर्मा
कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि- राजस्व विभाग समय सीमा के बाहर अविवादित प्रकरण को शून्य करें। किसी भी स्थिति में प्राप्त प्रकरण लंबित न हो इसका विशेष ध्यान रखने अधिकारियो को निर्देश दिया गया। गोधन न्याय योजना के तहत जिले में गोबर खरीदी को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को वर्मी कम्पोस्ट निर्माण हेतु प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा। बैठक में अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, रेणुका रात्रे, प्रीति लारोकर सहित अन्य जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।