सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़ –
बेमेतरा जिले के समस्त निजी स्कूल संचालको की बैठक आज समाधान महाविद्यालय समृद्धि विहार बेमेतरा मे आयोजित की गयी
इस अवसर पर छ ग प्रायवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन रायपुर के प्रदेश सह सचिव श्री कृष्ण कुमार सोनी, जिलाध्यक्ष श्री अवधेश पटेल, जिला सचिव श्री रामकुमार भारती एवं जिले के करीब 100 स्कूल संचालक / संस्था प्रमुख उपस्थित रहे
श्री सोनी ने RTE पोर्टल को चलाने एवं विभिन्न स्कूलों के लॉगिन पर आ रही दिक्क़तो का समाधान किया एवं सही तरीके से पोर्टल को संचालित करने का तरीका प्रोजेक्टर के माध्यम से संचालको को दी
इसके बाद आयोजित बैठक मे निजी स्कूलों के शिक्षकों की ट्रेनिंग की बात कही है जो 20 जुलाई को आयोजित होंगा, इसके लिए दिल्ली, रायपुर, जयपुर एवं बेमेतरा के शिक्षा वीद, शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे
शिक्षक़ अपना रजिस्ट्रेशन करा ले, ट्रेनिंग हेतू प्रति शिक्षक़ 200 रुपये निर्धारित है, साथ ही ऐसे निजी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी जिन्होंने 2025-26 का अपना सदस्य्ता शुल्क जमा करा दिया है, ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों हेतू चाय नास्ता एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी
इसके साथ ही कक्षा 8 वीं / 10 बी एवं 12 वीं मे प्रथम आये छात्रों का एवं स्कूल संचालको का तथा प्रति स्कूल बेस्ट टीचर, जो स्कूल संचालक द्वारा संघ को दिया जाएगा का प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया जायेगा
ट्रेनिंग लेने वाले समस्त शिक्षकों को, समाधान BEd महाविद्यालय एवं जिला प्रायवेट स्कूल संघ के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर लेने का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, एक स्कूल से अधिकतम 10 शिक्षक ही ट्रेनिंग मे भाग ले सकते है