हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है, यही सिखाता है शतरंज” — मनराखन देवांगन
सरस्वती संकेत खैरागढ़ –
विवेकानंद पब्लिक स्कूल, खैरागढ़ के प्रांगण में रविवार को केसीजी जिला सीनियर पुरुष-महिला शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे उद्घाटन के साथ शुरू हुई प्रतियोगिता में 10:30 बजे से मुकाबलों का रोमांच शुरू हो गया, और शाम 4:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा किया गया, जो छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त है। आयोजन में विवेकानंद पब्लिक स्कूल का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी बौद्धिक क्षमता और धैर्य का परिचय देते हुए भाग लिया। आयोजकों ने साफ तौर पर बताया कि केवल केसीजी जिले के मूल निवासी ही भाग ले सकते हैं, जिसके लिए आधार कार्ड अथवा निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य था। प्रतिभागियों ने पांच राउंड के मुकाबलों में अपनी चालों की बुनावट से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क मात्र 100 रुपये रखा गया था ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग ले सकें। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी छत्तीसगढ़ राज्य चैम्पियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 3 से 6 जुलाई और 17 से 20 जुलाई को भिलाई में आयोजित होगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने विजेताओं का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में खेल के प्रति लगन और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। शतरंज दिमाग को तेज बनाता है और समस्या सुलझाने की क्षमता को निखारता है। हर चाल सोच-समझकर चलनी होती है जिससे धैर्य विकसित होता है। खेल के नियम चालें और योजनाएँ याद रखनी होती हैं जिससे मेमोरी तेज होती है। बोर्ड पर ध्यान केंद्रित रखने की आदत जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी काम आती है। शतरंज में आगे की कई चालों को सोचने की आदत जीवन में भी दूरदर्शिता सिखाती है। जीत की अनुभूति और सीखने की प्रक्रिया बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास को मजबूत बनाती है।उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक देवांगन,
विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह रहे।
कार्यक्रम मे जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उपाध्यक्ष यतेंद्र जीत सिंह छोटू, सचिव राकी देवांगन, कोषाध्यक्ष शेख जाहिद, , निर्णायक अनिल शर्मा दुर्ग, सह-निर्णायक सुरेश उपस्थित रहे। सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं स्कूल शिक्षक भी उपस्थित रहे। मंच संचालन अनुराग शांति तुरे ने किया।
चैंपियंस की सूची वरिष्ठ पुरुष वर्ग अभिषेक वर्मा (4 अंक, 15 BH:GP/C1) गीतव्य तुरे (4 अंक, 13.5 BH:GP/C1) पंकज वर्मा (4 अंक, 11.5 BH:GP/C1) वरिष्ठ महिला वर्ग टिंकल टांडेकर (1 अंक, 8 BH:GP/C1) अंडर-15 बालक वर्ग अरव यदु (4 अंक, 14 BH:GP/C1) जय जंघेल (4 अंक, 12.5 BH:GP/C1) रुशील तुरे (3 अंक, 12 BH:GP/C1) अंडर-15 बालिका वर्ग भाग्य श्री वर्मा, वर्णिका सिंह, डॉली सिंह ठाकुर सहित अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।