अवंती क्रांति सेना संगठन ने जिला मुख्यालय में मूर्ति स्थापना की मांग
जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से दिया ज्ञापन
खैरागढ़ जिले में 16 अगस्त वीरांगना अवंती बाई लोधी के जन्मदिन के अवसर पर लोधी युवकों द्वारा खैरागढ़ शहर के अंबेडकर चौक से जिला कलेक्ट्रेट भवन तक रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम से वीरांगना अवंती बाई की जिला मुख्यालय में मूर्ति स्थापना व शहर के चौक का नाम अवंति चौक रखने ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र लोधी बहुल्य क्षेत्र है जहां अब तक तीन विधायक लोधी समाज के होने के बावजूद खैरागढ़ शहर में मूर्ति स्थापना नहीं हुआ है जिसे अवंती क्रांतिकारी सेना संगठन ने दुर्भाग्य बताया गया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष के गोपी वर्मा नेतृत्व में रैली निकाली गई जिसमें सरंक्षक डोमार सिंह वर्मा ,कोषाध्यक्ष कोमल वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष कामत वर्मा ,हुकुम वर्मा ,हर्ष वर्मा ,किशन वर्मा, सहित 67 लोग उपस्थित रहे।