अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि मनाई गई
अटल जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
खैरागढ़ – भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक महान नेता थे। उनका पूरा जीवन निर्धनों व वंचितों की सेवा के लिए समर्पित रहा।
श्री सिंह ने आगे कहा, कि उन्होंने पोखरण में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण कराकर पूरी दुनिया में भारत की अटल मजबूती का संदेश दिया। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध में अटल जी के दृढ़ नेतृत्व में भारतीय सेना ने अद्वितीय पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों का पूरी तरह से सफाया कर दिया। उनके कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण आर्थिक व संरचनात्मक सुधार किए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों शहरों को सड़कों से जोड़ा गया, जिसके कारण भारत में आर्थिक विकास को एक नई गति मिली। जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि बाजपेई लेखक, कवि, मृदुभाषी,प्रखर वक्ता थे। लाल बहादुर शास्त्री के नारा जय जवान, जय किसान में समय की मांग को देखते हुए जय जवान,जय किसान के साथ-साथ जय विज्ञान को भी जोड़ने का काम किया। इस दौरान भाजपा नेता विकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, सूर्यदमन सिंह, चंद्रशेखर यादव, शहर मण्डल अध्यक्ष विनय देवांगन, सौर्यदित्य सिंह, शशांक ताम्रकार, चंदन गोस्वामी, हर्षवर्धन वर्मा सहित भाजपाई मौजूद रहे।