[the_ad id="217"]

राजू अग्रवाल खैरागढ़ इतवारी बजार स्थित चौक पर नगरपालिका खैरागढ़ द्वारा व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके आकार क्षेत्रफल पर विरोध हो रहा है ।

राजू अग्रवाल खैरागढ़

इतवारी बजार स्थित चौक पर नगरपालिका खैरागढ़ द्वारा व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके आकार क्षेत्रफल पर विरोध हो रहा है ।

6 × 10 = 60 का दुकान

इस साईज के दुकान पर पान दुकान का व्यवसाय किया जा सकता है ।

जहां पर काम्प्लेक्स निर्माण कार्य किया जा रहा है वहां पर पहले से ही

 

 

विभिन्न व्यापारियों के द्वारा फल,अनाज ,होटल ,जूस, जूता चप्पल का कारोबार किया जा रहा है।

इस तिगढ्ढे में रोज जाम लगते रहा है जिसके चलते दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए सड़क से हट कर दुकान निर्माण किया जा रहा है पुराने दुकानदारों को विस्थापन के लिए ।

लेकिन नगर पालिका ने नवनिर्मित दुकान का निर्माण में साइज छोटा कर देने से इसमें दुकानदार वापस अतिक्रमण के राह में चलेंगे यह तय है दुकानदारो के व्यवसाय को देखकर दुकान का साईज 12× 10 का ही बनाना चाहिए जिससे व्यवसायियों को दुकान के बाहर दुकान न, लगाना पड़े ।

पूर्व के दुकानदारों का सूची बना कर

सबसे पहले पुराने दुकानदारों को विस्थापन करना चाहिए, फिर बचे हुए दुकान को अन्य लोगों को वितरण करें ।

इतवारी बजार नगर का बड़ा बाजार व्यस्त हैं। तिगढ्ढा है ।।भविष्य को देखकर यहां दुकान निर्माण होना चाहिए ।जिससे इस जगह चौक,तिगढ्ढा बड़ा भी हो तो नव निर्मित दुकान को नुक्सान न हो।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET