[the_ad id="217"]

 खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने ग्राम लालपुर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की अगवानी की।

 

 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने ग्राम लालपुर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की अगवानी की।

पूर्व विधायक गिरवर जंघेल खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में बीते दिनों शामिल हुए। इस इस दौरान पूर्व विधायक श्री गिरवर जंघेल ने ग्राम लालपुर में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्राम के लोगों को प्रदेश के कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताया और आगामी चुनाव में भी मजबूती से कांग्रेस के साथ खड़े रहने की बात कही । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार भाजपा के नफरती अभियान को ध्वस्त कर एकता व भाईचारे का माहौल बना रही है। हम इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी जी के सन्देश को आम जन तक पहुंचा रहे हैं और भाजपा के आततायी केंद्र सरकार द्वारा फैलाये जा रहे अराजकता को कम करने का प्रयास कर रहे हैं ।

इसके बाद पूर्व विधायक जंघेल लालपुर शासकीय स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुए। जहां उन्होंने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृति प्रस्तुति देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखार कर सामने आती है जिसका भविष्य में उन्हें अच्छा प्रतिसाद मिलता है । इस दौरान श्री जंघेल के साथ गंडई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश साहू, हबीब भाई, निरंजन धनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। पूर्व विधायक श्री जंघेल ने ग्राम दनिया में छत्तीसगढ़ मेहर समाज द्वारा आयोजित संत रविदास महराज जन्मोत्सव समारोह में भी शिकरत की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों द्वारा उनका उत्साह से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के बताये मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन के असल लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । कार्यक्रम में उनके साथ रमेश साहू, रेखचन्द जैन, गोविंद जंघेल, हबीब भाई, केदार जंघेल, रेखा वर्मा, चंद्रकुमार जंघेल जी उपस्थित रहे । जन्मोत्सव समारोह में श्री जंघेल ने संत रविदास के संदेशों को अमल कर जीवन जीने की बात कही। वहीं समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदानों को भी ग्रामीणों के सामने रखा ।

—————————————————————————-

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET