[the_ad id="217"]

वैष्णव समाज सम्मेलन में शिक्षाविद , समाजसेवी को सम्मानित किया

 

 

  • वैष्णव समाज सम्मेलन में शिक्षाविद , समाजसेवी को सम्मानित किया

 

खैरागढ़ — अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ पारिवारिक मिलन सम्मेलन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्यापीठ रायपुर में वैष्णव समाज के शिक्षाविद समाजसेवी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश्री महंत डॉ. राम सुन्दर दास जी , अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छ ग शासन , वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव , प्रदेश अध्यक्ष राकेश वैष्णव रिसदा, डॉ सौरभ निर्वाणी, छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्यापीठ रायपुर , रजनीश वैष्णव महासचिव , ललिता मनीष वैष्णव प्रदेश महिला अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप प्रज्जवलन , संस्कृत के मंत्रोंत्चार द्वारा पूजा पश्चात अतिथियों का सम्मान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त डॉ. राम सुन्दर दास ने कहा कि वैष्णवों की पहचान उनके गले में तुलसी की माला से होती है ।वैष्णव रियासत राजनांदगांव के राजाओं द्वारा दूरदर्शी दानशीलता पर रायपुर शहर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था , राजा महन्त घासीदास स्मारक भवन सहित अन्य स्मारकों पर वैष्णव राजाओं के दानशीलता को वैष्णव समाज के लिए गर्व की बात कहा । शिक्षाविद डॉ. तयोनिधी वैष्णव सदस्य संस्कृत विद्या मंडल, डा. टी के वैष्णव , कु. प्रियंका वैष्णव आदि का शाल श्रीफल मोमेंट भेंटकर सम्मानित किया गया। वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लल्ला जे. के. वैष्णव ने कहा कि वैष्णव समाज सनातन धर्म को मानने वाले एवं सभी समाज को गुरु परम्परा के तहत शिक्षित करने , सदाचार एवं वसुधैव कुटुंबकम् धर्मावलंबी बनने के ज्ञान बांटने वाला समाज कहा। साथ ही आगामी वैष्णव समाज के सम्मेलनों में युवक युवती परिचय सम्मेलन , भागवताचार्यों , प्रतिभाशाली छात्रों, वरिष्ठ समाजसेवी के सम्मान सम्मेलन आयोजन की बात कही । डॉ सौरभ निर्वाणी ने छत्तीसगढ़ तकनीकी विद्यापीठ परिसर साईन्स कालेज रायपुर को वैष्णव समाज के मांगलिक एवं विवाह कार्यक्रम हेतु निशुल्क प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर रजनीश वैष्णव महासचिव, महन्त निर्मल दास वैष्णव , इंजी बृजराज वैष्णव कवर्धा, इंजी अरुण वैष्णव मनकी , परमेश्वर वैष्णव दुर्ग , नीना बीना वैष्णव , नेहा वैष्णव , राजपरिवार की लतारानी वैष्णव , जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी , प्रभा हृदय नारायण निर्वाणी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बेमेतरा , हेवेन्द वैष्णव हेमन्त वैष्णव जनपद सदस्य , संदीप वैष्णव, रज्जू, प्रशांत , यश, विष्णु , प्रियांशु , मनोहर, उपेन्द्र, डा हलधर वैष्णव , कमला , दासी, पूर्णिमा, नीलू वैष्णव सहित बड़ी संख्या में वैष्णव जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संजय किशोर बैरागी ने दी , मो. 8871833884

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET