जबलपुर। मध्यप्रदेश के एक टीआई के खिलाफ रेप के आरोप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में टीआई के खिलाफ थाने में रेप का केस दर्ज हुआ है। फिलहाल आरोपी टीआई लाइन अटैच बताया जा रहा है। जबलपुर महिला थाने में टीआई संदीय आयाची के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है।
आरोपी टीआई के खिलाफ शादी के नाम पर महिला आरक्षक का शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप है। महिला आरक्षक साल 2018 में टीआई के संपर्क में आई थी। साल 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में टीआई संदीप अयाची भी पदस्थ थे।
बताया जाता है कि शादी और शारीरिक शोषण को लेकर पहले भी थाने में हंगामा हुआ था। महिला आरक्षक के हंगामा करने पर आरोपी टीआई ने पीड़िता की मांग भर कर सब को चौंका दिया था। उसने मांग भरकर हंगामा को शांत कर दिया लेकिन मांग भरने के बाद भी पीड़िता को नहीं अपनाया। टीआई संदीप अयाची फिलहाल लाइन अटैच चल रहे है।