लापरवाही
ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कर रहे मजदूर 30 फ़ीट ऊपर से गिरकर घायल ,राजनांदगांव रिफर
खैरागढ़ – खैरागढ़ में मोंगरा पुल के पास भयानक हादसा हुआ, जहां 30 फीट ऊपर से दो मजदूर पोल से गिरकर घायल हो गए। मोगरा पुल के पास नया ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कर मजदूरों के द्वारा कराया जा रहा था। लाइन बंद करके दो मजदूरों को नया ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए 30 फीट हाईट के पोल पर चढ़ाया गया था ।मजदूर चढ़कर कम कर ही रहे थे कि अचानक बिना कोई सूचना के लाइन चालू कर दी गई। जिससे करण का झटका लगने से दोनों मजदूर भरदा गोड़ निवासी जेठू राम पिता राम कृष्ण जघेल उम्र 27 वर्ष, भागवत साहू पिता रामश्री साहू 36 वर्ष जीराटोला 30 फीट हाईट से जमीन में गिर गए इसके पूर्व भी बिजली विभाग के द्वारा एक लापरवाही की गई थी| जिसमें एक जवान युवक ग्राम सिवनी का गायत्री नगर चौक के पास उसकी करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। यहां पर किस्मत यह रही की दोनों मजदूर सुरक्षित हैं एक के सर पर काफी चोट लगी है। और दूसरे के शरीर पर गंभीर चोट है इनका इलाज जारी है।
पूर्व में भी 6 माह पहले हो चुकी है घटना
मजदूर ट्रांसफर तैयार करने के लिए डीपी तैयार कर रहे थे। घायल मजदूरों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार मजदूरों के काम करने के दौरान अचानक किसी ने लाईन चालू कर दिया जिससे करंट की चपेट में आ गये। मजदूरों पीठ व सर में चोट आई है। घायल मजदूर ठेकेदार बीआर सिन्हा के अंतर्गत काम कर रहे थे।
डॉ परिहार ने बताया कि मजदूरों के पीठ व सर में चोट आयी है| प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रिफर किया गया है।