तहसीलदार को अवैध निर्माण कार्य रोकने की शिकायत के बाद भी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकरजन स्थित शासकीय भूमि को अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य के लिए जाने पर निर्माण कार्य को रोकने और अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम टंकेश्वर साहू को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन में बताया कि गांव के शासकीय भूमि पर पूर्व सरपंच देवसिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण और खाद गड्ढा निर्माण कराया जा रहा है मामले की शिकायत पहले भी तहसीलदार खैरागढ़ को किया गया था.जिस पर तहसीलदार द्वारा स्थल निरीक्षण कर देवसिंह साहू को का निर्माण कार्य रोकने संदेश दिया गया था आदेश के बाद भी संबंधित अवैध निर्माण कार्य नहीं रोका गया ग्रामीणों द्वारा समझाने पर भी देव सिंह द्वारा गाली-गलौज करने निर्माण कार्य नहीं रोकने कहीं भी शिकायत करने की धमकी दी गई.
ग्रामीणों ने बताया कि अकरजन सरपंच से परिवारिक रिश्तेदारी होने के कारण अवैध निर्माण की शिकायत पर प्रशासन किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहा है ग्रामीणों ने जमीन का नक्शा खसरा देते बताया कि उक्त जमीन शासकीय भूमि के रूप में खसरा नंबर 991 के रूप में दर्ज हैं ग्रामीणों ने एसडीएम कनकेश्वर साहू से शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने अवैध निर्माण तोड़ने की मांग करते बताया की उक्त शासकीय भूमि ग्रामीणों के निस्तारी के कार्य मे उपयोग किया जाता है. एसडीएम टकेश्वर साहू ने मामले मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी जारी किये है..