रविवार शाम को सभा से जुड़े लोग एकत्र होकर जय स्तंभ चौक पर,प्रेरणा जंघेल के मौत पर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शहर अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की मौत पर पूरा छत्तीसगढ़ स्तब्ध है।धर्म नगरी में भी बेटियों की सुरक्षित नहीं हैं। लिहाजा, बेटियों की सुरक्षा को लेकर हर मां बाप सरकार से सवाल कर रहा है। कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने सरकार एवं न्याय पालिका से मांग करते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को अविलंब फांसी दी जाए, ताकि कोई दूसरा ऐसा दुस्साहस न कर सके।अंत में सभी ने मोमबत्ती जलाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।वहीं, छात्रों ने भी सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। स्तंभ चौक में हुई शोकसभा में सभी छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर छात्रा की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास सौर्यदित्य सिंह भानु,अनिल अग्रवाल,आयस सिंह बोनी, विकेश गुप्ता, सर्वेश सिंह, सासंक ताम्रकार, आलोक श्रीवाश,प्राणेश,बंटी रंगलानी, निकेश सिंह,गिरधारी दूबे,चन्दन गोस्वामी,महेश गिरी गोस्वामी, अजय छाजेड, सुरेश सिंह ठाकुर,दारा सारथी,योगेश जंघेल, भूपेंद्र,सूर्यदमन सिंह,पिंचू गुप्ता, नीकु श्रीवाश, दिनेश गुप्ता, अंजन सिंह ठाकुर,पीयूष पटेल,अनीश सिंह,मनीष कंडरा,गुलशन भगत,प्रशांत कंडरा,आयुब सोलंकी शहर के गणमान्य नागरिक,कॉलेज और स्कूल के छात्रा छात्राओं भी उपस्थित रहे…