- विद्यालय में सर्वसुविधा युक्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के दिए निर्देश कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज जिले के अंतिम छोर साल्हेवारा पहुंचे। यहां उन्होंने शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि इसी सत्र से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेवारा में कक्षा 1 से 8 तक इंग्लिश मीडियम से कक्षा प्रारंभ की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों का ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने यहां निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करें। विद्यालय में आकर्षक रंग रोगन, बाउंड्रीवाल, फर्नीचर, एलसीडी, प्रोजेक्टर, टाइल्स, दरवाजे, खिड़कियां लगाई जाएगी। पूरे परिसर को विशेष साज-सज्जा के साथ ही खेल सुविधा लाइब्रेरी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके लिए कलेक्टर ने शीघ्र ही प्रस्ताव बनाने कहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के सबसे बड़े विद्यालय के रूप में अपना पहचान बना सके। इस हिसाब से सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान खैरागढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ओएसडी खैरागढ़ श्री जगदीश सोनकर, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।