दिनांक 21:07:22 को देर शाम थाना गातापार को सूचना मिली कि रमेश ढीमर पिता रोहित ढीमर उम्र 30 वर्ष निवासी पाथरी चौकी चिचोला ज़िला राजनांदगाँव अपने 5-7 साथियों के साथ ग्राम बांध नवागाँव थाना गातापार के जंगल के बांध में मछली बीज डालते समय डयूब से फिसल के गिर कर डूब गया.. थाना प्रभारी उप निरी जीतेन्द्र डहरिया व स्टाफ़ द्वारा मौक़ा स्थल पर जा कर देखा गया रात का समय , अंधेरा , बारिश और जंगल होने से
जिसकी सूचना पर 22:07:2022 को गातापार पोलिस पार्टी. नगर सेना गोताखोर पार्टी . SDRF दुर्ग पार्टी लगातार मृतक का शव तलाश कर रही है.
इलाक़े में दो दिन पूर्व ही श्री मान पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव व अतिरिक्त पु अधीक्षक राजनांदगाँव एवम् SDOP खैरागढ़ महोदय के निर्देशो का पालन करते हुए
पूरे एलाके में। भारी बारिश में नदी नालों से. तालाबों, कुओं व बांधो से दूर रहने हेतु
मुनादी करवाया गया है ।
अत्यधिक बारिश के कारण अभी तक शव नहीं मिल पाया है
सभी संयुक्त टीम द्वारा मृतक के साथियों के बताए अनुसार लगातार तलाश जारी है !