[the_ad id="217"]

खुले आम बिक रहा है नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड मे शराब,जान बूझकर अनजान बना है प्रशासन..

खैरागढ़:-शहर के वार्ड पिपरिया मे अवैध शराब का कारोबार किस कदर फैला हुआ है ये किसी से छुपा नहीं है। इस बारे में प्रशासन द्वारा महज औपचारिकता के अलावा कुछ नहीं किया जाता है, और शासन प्रशासन की नाक के नीचे शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी दिन रात फल फूल रहे हैं वही शराब के नशे में युवा अपना भविश्य बर्बाद कर रहे हैं।
पिपरिया में शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए मोहल्ला के रहवासियों ने कई बार शिकायत भी किये है.और शराब से छुटकारा दिलाने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है.जानकारी अनुसार शिक्षा के मंदिर स्कूल, और आंगनबाडी केंद्र को नहीं छोड़े है, रात होते ही शराबीयो का जमावड़ा लगा रहता है.

लोग शराब पीकर मोहल्ले में अपशब्दों का प्रयोग कर हंगामा करते रहते हैं,और लोग जब मना करते हैं.गाली गलौज पर उतर आते है.वार्ड में इन दिनों शराब का अवैध कारोबार जोर- शोर से चल रहा है।
शराब की अवैध बिक्री और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग है लेकिन नगर में आबकारी विभाग के अधिकारी – कर्मचारियों की सह पर ही अवैध कारोबार फल- फूल रहा है!विभाग द्वारा 10 – 15 लीटर वालों को पकड़कर कार्रवाई की जाती है, लेकिन नगर में विभाग के ही कर्मचारियों के सह पर लगभग सभी वार्डो में शराब की अवैध बिक्री हो रही है।
शराब दुकान के कर्मचारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से माल कोचियों तक पहुंच जाता है।सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा छोटे कोचिंयों को शराब मुहैया करा दी जाती है. आबकारी विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से ही नगर में शराब कोचिए फल फूल रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET