मां सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल में महाशिवरात्रि पर होगा मूर्ति स्थापना का आयोजन
खैरागढ़-मां सरस्वती ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल में महाशिवरात्रि के अवसर पर स्कूल परिसर में शिवजी की मूर्ति स्थापना का आयोजन सुबह 11:00 बजे किया गया है। स्कूल परिसर में मूर्ति स्थापना के साथ-साथ जल अभिषेक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर स्कूल ट्रस्ट के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवजी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा से की जाएगी जिसमें स्कूल की समस्त स्टाफ, शिक्षक एवं आम नागरिक उपस्थित रहेंगे। जिसमें जल अभिषेक एवं महाप्रसादी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी स्कूल प्रमुख डायरेक्टर राजेंद्र सिंह चंदेल ने दी जिसमें उन्होंने आम नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की
है।