मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा युवक करंट लगने से गिरा, मौत
राहुद की घटना
खैरागढ़ (सरस्वती संकेत)। ब्लाक के ग्राम राहूद में बिजली पोल पर मरम्मत के लिए चढ़े युवक की करंट लगने से पोल से गिरने के चलते मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर बाद की बताई गई है। ग्रामीणों ने घटना के बाद युवक को आनन फानन में खैरागढ़ सिविल अस्पताल चिकित्सकों ने जांच के बाद युवा कामरेड घोषित कर दिया।बताया गया कि बिजली ठेकेदार के पास ही ठेकाकर्मी के रूप में कार्य करने वाले 38 वर्षीय नरेश वर्मा पिता शांतिलाल अपने गांव राहूद आया हुआ था। किसी पड़ोसी के घर की बिजली लाइन गड़बड़ होने के चलते वह उसके बोलने के बाद पोल पर चढ़कर उसका सुधार कर रहा था। बिजली लाइन चालू होने की हालत में ही पोल पर चढ़कर मरम्मत के दौरान नरेश को करंट लग गया। इसके कारण वह पोल से नीचे सीधे जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। उसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुँचाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
बताया गया ठेकेदार के पास ही के रूप में कार्य बिजली ठेका कर्मी करता था। वह बाजार अतरिया क्षेत्र में कार्यरत था। निवासी होने के दौरान राहूद आया था जहाँ यह हादसा हो गया। एक दिन पहले ही विद्युत मंडल द्वारा ठेकेदारों के मातहत कार्यरत ऐसे बिजली ठेकाकर्मियों को लाइन सुधार के दौरान बिना किसी सुरक्षा और सीढ़ी के पोल पर नहीं चढ़ने, लाइन बंद कर ही कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण में मृतक भी शामिल हुआ था