[the_ad id="217"]

कलेक्टर ने जिले में तेज बारिश को देखते हुए सभी एसडीएम को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए

  • जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बैराजों की सतत मॉनिटरिंग करने कहा
  • जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07744-220557

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में तेज बारिश को देखते हुए सभी एसडीएम को सतर्क एवं सजग रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बैराजों की सतत मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों को बैराज से पानी छोडऩे से पहले पानी बहाव वाले क्षेत्रों में मुनादी कराने एवं जानकारी देने के लिए कहा है। जिससे की नदी किनारे बसे गांवों के लोग सतर्क रह सकें। भारी बारिश के कारण प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी राहत शाखा श्रीमती श्रीमती सरस्वती बंजारे (मोबाईल नंबर 91310-15171) को जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नोडल अधिकारी बनाया गया है। यहां का दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय में भू-अभिलेख शाखा के दूरभाष क्रमांक 07744-227028 पर भी बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की सूचना दी जा सकती है।
इसके अलावा जिले की सभी तहसील कार्यालयों में तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्षों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तहसील कार्यालय खैरागढ़ के बाढ़ नियंत्रण (दूरभाष क्रमांक 07820-234230) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार खैरागढ़ श्री प्रीतम साहू (मोबाईल नंबर 99074-19970), तहसील कार्यालय छुईखदान के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07743-263503) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुईखदान श्रीमती नेहा विश्वकर्मा (मोबाईल नंबर 98555-01402, 97535-01402), तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07823-232244) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगढ़ श्री राजू पटेल (मोबाईल नंबर 70001-87387), तहसील कार्यालय राजनांदगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07744-225403) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता (मोबाईल नंबर 91650-51326), तहसील कार्यालय डोंगरगांव के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07745-271756, 07745-296147) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार डोंगरगांव श्री कोमल सिंह ध्रुव (मोबाईल नंबर 79746-48397), तहसील कार्यालय छुरिया के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07745-264400) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार छुरिया श्रीमती टोप्पो (मोबाईल नंबर 88895-45668) एवं नायब तहसीलदार श्री बीएल ब्रम्हे (मोबाईल नंबर 73894-24822), तहसील कार्यालय अंबागढ़ चौकी के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07747-248100) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार अंबागढ़ चौकी सुश्री प्रीति लारोकर (मोबाईल नंबर 94076-73835), तहसील कार्यालय मोहला के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07747-249280) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मोहला श्री अम्बर गुप्ता (मोबाईल नंबर 87707-77701), तहसील कार्यालय मानपुर के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07746-298682) के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार मानपुर श्री मनोज कुमार रावटे (मोबाईल नंबर 94790-95587) तथा तहसील कार्यालय गंडई के बाढ़ नियंत्रण कक्ष (दूरभाष क्रमांक 07743-263503) के नायब तहसीलदार गंडई श्री रामदीन वर्मा (मोबाईल नंबर 9993247851) को बनाए गए हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET