- जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज
- जिले के सभी शासकीय अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में लगाया जाएगा कोविड टीका
जिले में 18 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोगों को शत-प्रतिशत कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए 15 जुलाई से कोविड-19 वैक्सिनेशन अमृत महोत्सव अभियान चलाया जायेगा। शासन द्वारा यह अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा । इस अभियान के तहत जिले में 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को नि:शुल्क प्रिकॉशन डोज जिले के सभी शासकीय अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में लगाया जा सकेगा। इस अभियान के तहत ऐसे सभी लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और जिनके कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लगे 6 माह या 26 सप्ताह हो गए हैं। वे सभी किसी भी निकटम शासकीय अस्पताल के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर नि:शुल्क वैक्सीन लगवा सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक भोसकर विलास संदीपान ने आज प्रदेश भर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला टीकाकरण अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान के संबंध में जानकारी देकर अभियान के संबंध में आवश्यक तैयारियों और जिलों में उपलब्ध वैक्सीन और सिरिंज के संबंध में समीक्षा की। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इस अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाकर और अन्य विभागों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया है कि जिले में कोविड -19 अमृत महोत्सव वैक्सिनेशन अभियान के लिए सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।
गौरतलब है कि इस अभियान के सफलता के लिए जिले के शासकीय अस्पतालों के अतिरिक्त गांव, मोहल्लों और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संस्थान और बड़े कार्यालयों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाया जा सकेगा। इस हेतु जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के वैक्सीनेशन सेंटर्स, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, नगरीय निकाय और शिक्षा केन्द्रों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। जिले में इस अभियान के तहत सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर और 18 वर्ष या उससे ज्यादा आयु के लगभग 8 लाख लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।