-ःः
थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा भारी मात्र.ा में अवैध गांजा परिवहन कर्ताओं एवं विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता।
मादक पदार्थ गांजा के परिवहन एवं बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
आरोपियों के कब्जे से 32 पैकेट (कुल 32 किलो ग्राम) गांजा, किमती 1,92,000/- रू, 03 नग मोबाईल एवं उपयोग में लया गया मोटर सायकल किया गया जप्त।
विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान निजात के तहत नरकोटिक्स, ड्रक्स एवं अवैध नशा के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के अनुक्रम में दिनांक 08.07.2022 जरिए मुखबीर थाना खैरागढ़ में सूचना मिली कि बाजार अतरिया आम रोड पर आरोपीगण 1.चन्द्रशेखर वर्मा पिता प्रेम सिंह वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी घोटवानी थाना धमधा जिला दुर्ग छ0ग0, 2. यशवंत केसरिया पित विष्णु केसरिया उम्र 20 साल निवासी बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग. के द्वारा अपने मोटर सायकल में एक प्लास्टिक के सफेद रंग की बोरी में पाॅलीथिन से पैक व खाखी रंग के टेप से बंधी हुई अवैध रूप से कब्जे में रखकर मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करने की सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया । बाद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री संतोष सिंह(भा.पु.से.), विशेष कर्तव्यथ अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा(भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन में तथा श्रीमान पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के हमराह मामलें में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जो मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए अवैध गंाजा मादक पदार्थ का परिवहन व विक्रय करते हुए आरोपीगण 1.चन्द्रशेखर वर्मा पिता प्रेम सिंह वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी घोटवानी थाना धमधा जिला दुर्ग छ0ग0, 2. यशवंत केसरिया पित विष्णु केसरिया उम्र 20 साल निवासी बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव छ.ग. के कब्जे से कुल 32 पैकेट, प्रत्येक में 01 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा अर्थात कुल 32 किलो गांजा किमती 1,92,000/-रूपये बिक्री रकम 500/-रू, तथा 02 नग विवो कंपनी का मोबाईल फोन व 01 नग सैमसंग कंपनी का कीपेड मोबाईल एवं परिवहन में उपयोग में लये गये 01 नग मो0सा0 क्र0 सीजी 08 एन सी 6123, जुमला कीमत कुल 2,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। बाद आरोपियों से कड़ाई से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर थाना खैरागढ मे अपराध क्रमांक 451/22 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपीगण को बाद गिरफ्तारी के माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप की अहम भूमिका रही है।