[the_ad id="217"]

मंदिर सेवा समिति पांडा दाह द्वारा आगामी 1 जुलाई को रथ यात्रा पर्व को धूम धाम से मनाए जाने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया।

मंदिर सेवा समिति पांडा दाह द्वारा आगामी 1 जुलाई को रथ यात्रा पर्व को मनाए जाने हेतु एक मैराथन बैठक आयोजित किया गया बैठक में रथ यात्रा पर्व को अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया जाने हेतु शुभ मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी कांधे में बैठकर मंदिर परिक्रमा करेंगे इसके पूर्व 11:00 बजे ही ठाकुर जुगल किशोर मंदिर से निशान यात्रा भक्त जनों के उपस्थिति में निकाली जावेगी जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे राजनांदगांव जिले के सुप्रसिद्ध भारत बैंड पार्टी आध्यात्मिक धुनों के साथ पूरे गांव में परिक्रमा किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया इसके पूर्व दिनांक 30 जून को प्रातः 10:00 बजे से अखंड राम नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा जो दिनांक 1 जुलाई 10:00 बजे तक संकीर्तन अखंड रूप से चलता रहेगा रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक सुप्रसिद्ध सरस सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया है मंदिर समिति ने लोगों से विनम्र आग्रह किए हैं दिनांक 30 जून एवं 1 जुलाई मांस मदिरा का सेवन पूरे अंचल में बंद रहेगा व्यापारी भाइयों के लिए खुशखबरी है कि अधिक संख्या में रथ यात्रा पर्व में पांडा दा ह पधारे व्यापारियों से कोई कर नहीं लिया जाएगा सभी को अपना व्यवसाय निशुल्क करने का भी निर्णय मंदिर समिति द्वारा दिया गया है 2 वर्ष से करो ना महामारी के कारण रथयात्रा मेला स्थगित किया गया था इस वर्ष गांव गांव में मुनादी कराया जाकर संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम जगन्नाथ मंदिर होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ से लोग इस ग्राम में आते हैं भगवान जगन्नाथ जी कांधे में सवार होकर परिक्रमा करते हैं आज की मेरा तन बैठक में मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मिहिर झा सहित समिति के सदस्यगण पंडित ओम झा संतोष पुजारी सुयश खरे आरती महोबिया रिंकू महोबिया रघुनाथ वर्मा रामेश्वर रामटेके संतोष क्रश राजू यादव सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए बीबीसी ग्रुप के उद्योगपति श्री उत्तम सिंह ठाकुर इस अवसर पर भारत बैंड पार्टी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रथ यात्रा पर्व को उत्साह से मनाया जाने के लिए अपना विचार मोबाइल फोन के माध्यम से रखें थाना प्रभारी श्री पांडे की सलाह पर अस्थाई पुलिस चौकी मेला स्थल पर लगाने की व्यवस्था की गई है दर्शनार्थियों के सुविधा की सुविधा को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्था बनाया गया है गांव गांव में निमंत्रण पत्र प्रचार पत्रिका भी बांटने की व्यवस्था की गई है

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET