

खैरागढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय और निर्मल त्रिवेणी महाअभियान सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खैरागढ़ के नागरिकों ने हिस्सा लिया। वहीं विश्वविद्यालय परिवार भी इस श्रमदान का सहभागी रहा। श्रमदान के पश्चात सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से डीन प्रोफेसर हिमांशु विश्वरुप, मृदुला शुक्ला, प्रो. डॉ नमन दत्त, डॉ. लिकेश्वर वर्मा, डॉ. दिवाकर कश्यप, डॉ. आशुतोष चौरे, डॉ नत्थू तोड़े, डॉ. राजन यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं निर्मल त्रिवेणी महाअभियान की तरफ से समाजसेवी भागवत शरण सिंह, दिलीप देवांगन, समाजसेवी उत्तम बागड़े, राजीव यदु, नरेंद्र श्रीवास, शमशूल होदा खान, प्रफुल्ल ताम्रकार, सूरज देवांगन, उमेंद पटेल, मंगल सारथी, महेश गिरी गोस्वामी, कौशल जैन, गौतम सोनी, उत्तम दशरिया, दीपक देवांगन, किशोर शर्मा, राजीव चंद्राकर, शिवम नामदेव, आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए। खैरागढ़ के जन प्रतिनिधि भी इस अवसर पर श्रमदान करने पहुंचे। गिरिजा चंद्राकर, पुष्पा सिंदूर, कीर्ति वर्मा, नीलिमा गोस्वामी, मेहंदी वर्मा, मुस्कान वर्मा आदि के रूप में खैरागढ़ की ‘आधी आबादी’ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।