खैरागढ़| खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज खैरागढ़ सोनेसरार में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नए भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह भवन 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इस अवसर पर न पा अध्यक्ष श्री शैलेंद्र वर्मा, रज्जाक खान, सुनीलपांडे, मनराखन देवांगन,आकाशदीप सिंह,भीखम छाजेड,दीपक देवांगन, भरत चंद्राकर, डॉ किरण झा, सुरेंद्र सिंह,पूरन सारथी, शिरीष मिश्रा, दिनेश वर्मा , हिमाचल राजपूत, दयाराम पटेल, पुरषोत्तम वर्मा, अनाम भोडेकर,दिलीप शर्मा,सहित जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
